Thursday 18 April 2013

गूगल का मात्र 2700 रुपए वाला स्मार्टफोन

दुनिया की सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन साइट गूगल बहुत जल्दी अपना नया आकर्षक और सस्ता स्मार्टफोन ला रही है। इसमे स्मार्ट फीचर्स भी होंगे। गूगल के एक्जक्यूटिव चेयरमैन एरिक श्मिट ने जानकारी दी कि गूगल ने यह स्मार्टफोन मटरौला के सात मिल कर बनाया गया है और इसे एक्स फोन का नाम दिया गया है।

श्मिट ने कहा इस फोन के फीचर्स एक दम नए हैं और यह स्मार्टफोन पहले से ज्यादा स्मार्ट और सस्ता होगा। श्मिट ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब हर आम आदमी के हाथ में गूगल का मात्र 2700 रुपए वाला स्मार्टफोन होगा। इस फोन की अमेरिकी कीमत 50 डॉलर है।

इस स्मार्टफोन से लोग इंटनेट से भी जुड़ सकेंगे क्योंकि सस्ता स्मार्टफोन होने से हर कोई नेट का आसानी से इस्तेमाल कर सकेगा। श्मिट ने भारत को स्मार्टफोन मार्केट में निवेश बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि भारत अभी इंटरनेट के क्षेत्र में काफी पीछे है। जिस तरह से भारत में इंटरनेट की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है इसे देखते हुए यहां पर एक नई इंटरनेट क्रांति आएगी।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...